जौनपुर । पवारा थाना क्षेत्र के सरावां गांव से स्कूल के लिए शनिवार को निकली छात्रा रविवार की शाम तक घर नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद भी जब पता नहीं चला तो रविवार को पिता ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है।
हरीलाल यादव ने थाने पर तहरीर दिया कि उनकी सत्रह साल की बेटी पास के ही एक स्कूल में हाईस्कूल की छात्रा है। नौ सितंबर की सुबह दस बजे पढ़ने के लिए स्कूल गई थी। शाम तक घर वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला। अपहरण किए जाने की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया। थानाध्यक्ष पवारा ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। छात्रा की तलाश की जा रही है। साभार ए. यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें