हाफिज नियामत,मछलीशहर
जौनपुर। जनपद के तहसील मछलीशहर अंतर्गत मडियाहूं रोड़ मीरपुर तीराहें पर स्थित कमला हॉस्पिटल एंड रिसर्च ट्रामा सेंटर के वरिष्ठ एमबीबीएस डॉक्टर मोहम्मद अरशद के भतीजे मोहम्मद अदनान खान का पीसीएस में चयन होने से गांव व क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर दिखी। बताते चलें कि कमला हास्पिटल एण्ड रिसर्च ट्रामा सेंटर के डा0
मोहम्मद अरशद के भतीजे अदनान खान पुत्र आफताब अहमद का पीसीएस में चयन होने से कमला हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च ट्रामा सेंटर के समस्त स्टॉप और डॉक्टरों में बहुत अधिक प्रसन्नता है और सभी स्टॉप डॉक्टर असद खान को बधाई दे रहे हैं।बता दें कि डॉक्टर मोहम्मद अरशद से बात- चीत के दौरान पता चला कि मोहम्मद अदनान खान बचपन से ही मेधावी छात्र हैं।उन्होंने अपनी शिक्षा सेंट जॉन्स स्कूल जौनपुर से ग्रहण की है ।वे बहुत ही उदार किस्म के व्यक्ति है। और लोगों की सेवा करना उनमें कूट-कूट कर भरी हुई है। उनका बचपन में ही सपना था पीसीएस बनकर गरीबों की सेवा करना है।![]() |
मोहम्मद अदनान खान |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें