मिशन शक्ति के अंतर्गत अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट ने निःशुल्क 10 दिवसीय ब्यूटी, फिटनेस और चित्रकला का किया शुभारंभ

मिशन शक्ति के अंतर्गत अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट ने निःशुल्क 10 दिवसीय ब्यूटी, फिटनेस और चित्रकला का किया शुभारंभ

जौनपुर। अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट ने मिशन शक्ति के अंतर्गत युवतियों और महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए  निःशुल्क 10 दिवसीय ब्यूटी, फिटनेस और चित्रकला का शुभारंभ नगर के प्रतिष्ठित ब्यूटी पार्लर मोनार्च पुलिस लाइंस के सामने  किया ।

कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती माया टंडन  ने कहा कि अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट द्वारा नारी उत्थान एवम उनकी आत्मनिर्भरता के लिए इस तरह के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन निश्चित रूप से प्रशिक्षणार्थियों के लिए कारगर साबित होगा, संस्थाध्यक्ष उर्वशी सिँह ने प्रशिक्षिका ज्योति सिंह शालिनी सिंह, गुलशन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाओ को स्वावलंबी बनाने की इस मुहिम से युवतियां अपने पैरों पर खड़ी हो सकेंगी तथा उनके आत्मविश्वास मे वृद्धि होगी! इस अवसर पर ट्रस्ट की राधिका सिंह, कंचन सिंह, नागेंद्र नाथ सिंह, संगीता अग्रवाल,शिवांगी खरे, पिंकी राय,प्रियंका श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, मीरा अग्रहरी, राजकुमारी सिंह, विद्याधर राय, ज्ञान गुप्ता, रश्मि उपाध्याय, बीना, शिवानी मौजूद रही।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने