बाबा कीनाराम वैष्णव मठ के 11वे महंत के रूप में विनय दास जी ने किया पद भार ग्रहण

बाबा कीनाराम वैष्णव मठ के 11वे महंत के रूप में विनय दास जी ने किया पद भार ग्रहण

गाजीपुर। सैदपुर तहसील अन्तर्गत नायकडीह स्थित वैष्णव मठ में 11वे महंत के रूप में विनय दास जी ने किया पद भार  ग्रहण। 

भतपूर्व स्वर्गीय महन्त गोपालदास का 17वे भंडारे का अयोजन किया गया।

जहा कीनाराम के सभी मठों के मठाधीश एवं क्षेत्र वासियों के

उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ । सुरक्षा के भी चौक चौबंद व्यवस्था किया गया था।

इस दौरान ट्रस्ट अध्यक्ष राम कृष्ण सिंह, प्रभात जायसवाल, हेमंत सिंह, अखिलेश सिंह एवं तमाम कार्यकर्त्ता, ग्राम वासी व क्षेत्र वासी उपस्थित रहें।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने