प्रयागराज। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 (पीईटी) 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित होगी। इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए परिवहन निगम ने व्यापक स्तर पर अपनी तैयारी शुरू कर दी है ।
इसके लिए प्रयागराज में छह डिपो को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कुल 462541 अभ्यर्थियों के आवागमन के लिए 600 से अधिक बसें चलेंगी।
कहां से किस रूट के लिए मिलेगी रोडवेज बसें : प्रयागराज रीजन से कुल 272285 अभ्यर्थी 15 शहरों में जाएंगे। सिविल लाइंस डिपो की बसें कानपुर, कौशांबी, वाराणसी और जौनपुर रूट पर अभ्यर्थियों को सफर कराएंगी। लीडर रोड की बसें कानपुर रूट पर चलेंगी। जीरो रोड की बसें बांदा, चित्रकूट, मीरजापुर व प्रयाग डिपो बसें लखनऊ, अमेठी व वाराणसी जाने वाली अभ्यर्थियों को ले जाएंगी। मीरजापुर डिपो की बसें चंदौली, जौनपुर, कौशांबी व प्रतापगढ़ डिपो की बसें चंदौली, जौनपुर, अंबेडकर नगर की राह आसान करेंगी।
प्रयागराज से सर्वाधिक अभ्यर्थी कानपुर परीक्षा देने जाएंगे : सर्वाधिक 57015 अभ्यर्थी प्रयागराज से कानपुर नगर जाएंगे। जबकि प्रतापगढ़ से सबसे कम 445 अभ्यर्थी चंदौली जाएंगे। कुल 10 शहरों से प्रयागराज रीजन में प्रयागराज, मीरजापुर, प्रतापगढ़ और कौशांबी में 190256 अभ्यर्थी आएंगे। इसमें सर्वाधिक 94916 अभ्यर्थी गाजीपुर से प्रयागराज आएंगे, जबकि सबसे कम 4697 अभ्यर्थी चित्रकूट से प्रयागराज पहुंचेगे।
क्या कहते हैं रोडवेज के अधिकारी : रोडवेज के प्रयागराज क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी ने बताया कि 14 से 16 अक्टूबर तक पीईटी अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित रूटों पर संचालन होगा। गंतव्य तक पहुंचने के बाद बसों को वापस भेजने के लिए अलग से एक-एक कर्मचारी तैनात रहेंगे। हर तरह से निगरानी व व्यवस्था बनाए रखने के लिए सिविल लाइंस में कंट्रोल रूम बनाया गया है। बसों में उनके गंतव्य तक जाने के लिए विशेष बोर्ड लगा रहेगा। साभार जेएनएन।
फाइल फोटो
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें