बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी सीजेएम कोर्ट में हुए पेश,21 साल पहले तहसील परिसर में तोड़फोड़ का आरोप

बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी सीजेएम कोर्ट में हुए पेश,21 साल पहले तहसील परिसर में तोड़फोड़ का आरोप

गाजीपुर । जिले के बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी सीजेएम कोर्ट में पेश हुए। सांसद अफजाल अंसारी पर 21 साल पहले तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ का आरोप है। मामला 2001 में मुहम्मदाबाद तहसील में प्रदर्शन का है। प्रदर्शनकारियों ने तहसील में तोड़फोड़ की थी। इस मामले में कोर्ट में दो गवाहों की आज गवाही और जिरह हुई। फिलहाल कोर्ट ने 31 अक्टूबर मामले में अगली तिथि निर्धारित की है।

फाइल फोटो 

कोर्ट में पहुंचे सांसद अफजाल अंसारी ने मीडिया कहा कि हम कानून में विश्वास रखते हैं। हमें न्यायपालिका पर भरोसा है। इसलिए हम ट्रायल के लिए कोर्ट में आए हुए हैं। हम उनमें से नहीं कि हमारे ऊपर आरोप लगेगा तो मुकदमा उठा लिया जाएगा और दूसरों के ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा।

मोहम्मदबाद तहसील परिसर में तोड़फोड़ का आरोप
21 साल पहले 9 अगस्त 2001 को समाजवादी पार्टी के प्रदेश बंद कार्यक्रम के दौरान गाजीपुर में सक्रिय सपा नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था। सपा से तत्कालीन विधायक अफजाल अंसारी ने मंडी समिति से सैकड़ों की संख्या में लोगों के साथ जुलूस निकाला और भीड़ को लेकर तहसील पहुंचे और मोहम्मदबाद एसडीएम के कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी की। आरोप है कि इस दौरान इन लोगों ने हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की थी। साभार डीबी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने