शातिर अपराधी एवं 25 हजार के इनामी सदानंद उर्फ झग्गड़ यादव को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

शातिर अपराधी एवं 25 हजार के इनामी सदानंद उर्फ झग्गड़ यादव को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

वाराणसी। पिंडरा के नेशनल इंटर कॉलेज मैदान के सामने सोमवार को दिनदहाड़े युवक की हत्या में नामजद केराकत (जौनपुर) के कटहरी निवासी शातिर अपराधी 25 हजार के इनामी सदानंद उर्फ झग्गड़ यादव को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोच लिया।

करखियांव स्थित अमूल फैक्ट्री के निकट शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे शातिर पकड़ा गया। उसके दाएं पैर में गोली लगी है।

झगड़ू पर हत्या, लूट, डकैती समेत कई अन्य अपराध में कुल नौ मुकदमे दर्ज हैं। आठ मुकदमे जौनपुर के जलालपुर, केराकत थाने में हैं। शुक्रवार रात फूलपुर पुलिस गश्त पर थी। तभी सूचना मिली कि हत्या में शामिल सदानंद साथियों के साथ एसयूवी से बाबतपुर से करखियांव आ रहा है। फूलपुर, बड़ागांव और एसओजी टीम ने करखियांव गेट के पास घेराबंदी की। खुद को घिरता देख बदमाशों ने बोलेरो रोकी। इस दौरान तीन बदमाश खेत से होकर भाग निकले।

सदानंद ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। बुलेट प्रूफ जैकेट के कारण फूलपुर एसओ अभिषेक राय बाल-बाल बच गए। जवाबी कार्रवाई में सदानंद को दाहिने पैर में गोली लगी। गोली लगते ही वह गिर गया। उसके पास से 32 बोर का असलहा, तीन खोखा व एक कारतूस बरामद किया गया है। मुठभेड़ की सूचना पर मौके पर एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी, एएसपी नीरज पांडेय पहुंच गये। घायल बदमाश को पिंडरा पीएचसी ले जाया गया। मुठभेड़ में सीओ पिंडरा डॉ अतुल अंजान त्रिपाठी, फूलपुर थाना प्रभारी अभिषेक राय, बड़ागांव थाना प्रभारी अश्वनी चतुर्वेदी, उप निरीक्षक अजय यादव, योगेंद्र यादव, एसओजी के सिपाही रामशंकर यादव, चन्द्रसेन सिंह, कुलदीप सिंह आदि शामिल रहे। साभार एचटी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने