एसपी ने संगठित अपराध करने वाले 29 गैंग को किया रजिस्टर्ड,980 अपराधियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई

एसपी ने संगठित अपराध करने वाले 29 गैंग को किया रजिस्टर्ड,980 अपराधियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई

आजमगढ़ । जनपद पुलिस ने अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत जिले में संगठित गिरोह बनाकर अपराध की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरों को रजिस्टर्ड किया जा रहा है। जिले में गोकशी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अशरफ गैंग को रजिस्टर्ड किया गया है। इस गैंग का सदस्य युसूफ पुत्र याकूब जो कि मुबारकपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। यह अपनी गैंग बनाकर लिए गो-हत्या और गोवंश की तस्करी जैसे अपराध की घटनाओं को अंजाम देता है। यह गैंग अब अशरफ गैंग के नाम से जाना जाएगा। इस गैंग का कोड नंबर होगा D-110 होगा।

29 गैंग रजिस्टर्ड, 980 अपराधियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई
एसपी अनुराग आर्य ने संगठित अपराध करने वाले 28 गैंग को रजिस्टर्ड किया है। इनमें प्रमुख रूप से गुरूप्रसाद गैंग, मुस्तकीम गैंग, दिनेश कुमार गैंग, हमजा गैंग, दीपक यादव गैंग, निजामुद्दीन गैंग, अमित सिंह गैंग, राकेश मिश्रा गैंग, नौशाद गैंग, योगेन्द्र यादव गैंग,इम्तियाज गैंग, झिन्कू यादव गैंग और नबी सरवर गैंग, रफीक गैंग, इकलाख गैंग और बड़कई गैंग, नैनेष यादव गैंग और एकलाख गैंग और धीरेन्द्र सिंह उर्फ धीरू गैंग, रंगेश यादव गैंग, सूरज गैंग और एहसान कसाई गैंग और सोनू उर्फ जावेद गैंग, आजम गैंग और इसरार गैंग, अबुजर गैंग और अतिकुर्रहमान गैंग, अशरफ गैंग शामिल हैं।

जिले में 69 मुकदमों में 344 अपराधियों पर कार्रवाई की गई है। जिले में 980 अपराधियों के विरूद्ध गुंडा एक्ट, 138 को जिला बदर, 279 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। जिले के 428 आरोपियों पर गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही माफियाओं की अवैध संपत्तियों को लगातार 14 A गैंगेस्टर अधिनियम के तहत कुर्क भी किया जा रहा है, जिससे जिले में आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। साभार डीबी।

एसपी आजमगढ़ अनुराज आर्य 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने