विभिन्न थाना क्षेत्र में हुई चोरी की कई घटनाओं में शामिल 6 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

विभिन्न थाना क्षेत्र में हुई चोरी की कई घटनाओं में शामिल 6 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाजीपुर । खानपुर पुलिस को रविवार की भोर में बड़ी सफलता हाथ लगी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने सैदपुर के विभिन्न थाना क्षेत्र में हुई चोरी की कई घटनाओं में शामिल, चोरों के एक गिरोह को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें थाने लाने के बाद बरामद चोरी के सामानों को जप्त कर, न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। यहां से गिरोह के सभी 6 अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।

सैदपुर के खानपुर थाने की पुलिस रविवार की भोर में क्षेत्र के बिछुड़न नाथ तिराहे के पास गश्त कर रही थी। तभी मुखबिर की सूचना अनुसार उसकी नजर वहीं पास में सड़क के किनारे कुछ सामान रखकर, वाहन का इंतजार कर रहे 6 संदिग्ध युवकों पर पड़ी। जिन्हें घेर कर पुलिस ने मौके पर पकड़ लिया। चेकिंग के दौरान इन लोगों के पास से पुलिस को एक 315 बोर का देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस सहित दो चोरी का गैस सिलेंडर और एक इंजन बरामद हुआ। इसके बाद सभी युवकों को हिरासत में लेकर खानपुर थाने पर लाया गया।

अभियुक्त और उनपर दर्ज मुकदमे का विवरण
थाने पर लाने की बात पकड़े गए सभी 6 युवकों की शिनाख्त विवेक उर्फ रामकेश, दुर्गेश यादव, मुकेश कुमार, जयकिशन, छोटू कुमार और अमित कुमार निवासी गण तेलियानी के रूप में हुई। जांच में पकड़े गए अभियुक्तों पर खानपुर थाने में 197/22 इंजन चोरी और नंदगंज थाने में 196/22 दो गैस सिलेंडर चोरी सहित 198/22 आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत पाया गया। पता चला कि यह सभी युवक गिरोह बनाकर क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।

गिरफ्तारी से चोरी की घटनाओं में आएगी कमी
रविवार की दोपहर को पकड़े गए सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। यहां से सभी को जेल भेज दिया गया। खानपुर थाना अध्यक्ष संजय मिश्र ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं। जो लगातार क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर और पुलिस क्षेत्राधिकारी सैदपुर के निर्देशन पर मुखबिर की सूचना के अनुसार सभी की गिरफ्तारी की गई है। उम्मीद है इनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में कमी आएगी। साभार डीबी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने