यार्ड रीमॉडलिंग के चलते दो प्लेटफार्म बंद, कई ट्रेन निरस्त तो कई के रूट बदले गए

यार्ड रीमॉडलिंग के चलते दो प्लेटफार्म बंद, कई ट्रेन निरस्त तो कई के रूट बदले गए

वाराणसी। यार्ड री- मॉडलिंग के चलते एक अक्टूबर से 14 नवम्बर तक वाराणसी में मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है। 14 नवम्बर तक पांच ट्रेनें निरस्त रहेंगी तो एक दर्जन से अधिक ट्रेनोें को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जायेगा।

ब्लॉक के बाद स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन के विस्तार व चार के चौड़ीकरण के साथ अन्य कार्य को भी पूरा करने का लक्ष्य है।

कैंट स्टेशन (वाराणसी जंक्शन) पर प्रस्तावित यार्ड री- मॉडलिंग के चलते एक अक्टूबर से 14 नवम्बर (45 दिनों) तक प्लेटफार्म नंबर तीन और चार से गाड़ियों का संचालन प्रभावित रहेगा। दोनों प्लेटफार्म पर विस्तार व चौड़ीकरण कार्य से पूर्व रेलवे प्रशासन की ओर से मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है। इस अवधि में आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को जहां निरस्त कर दिया गया है, वहीं एक दर्जन से अधिक ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से संचालित की जायेंगी।

कैंट स्टेशन पर यार्ड री- मॉडलिंग के तहत विकास कार्य जारी है। इसके तहत यहां दो नये प्लेटफार्म, तीसरा प्रवेश द्वार, नया भवन और द्वितीय प्रवेश द्वार पर मल्टी काम्पलेक्स भी शमिल है। लगभग 568 करोड़ की इस परियोजना में कुछ कार्यों ने मूर्तरूप ले लिया है। हालांकि प्लेटफार्म के विस्तार कार्य शेष है। बीते दिनों जीएम ने निरीक्षण के दौरान यार्ड री मॉडलिंग का कार्य मार्च 23 तक पूरा करने का लक्ष्य दिया था।

प्लेटफार्म नंबर तीन व चार का सुधार: यार्ड री- मॉडलिंग के तहत प्लेटफार्म नंबर दो व तीन के विस्तार के साथ ही चार व पांच के चौड़ाई कम किया जायेगा। इसके साथ ही नये एफओबी (फुट ओवरब्रिज) पर गाडर सहित अन्य कार्य किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त:

-ट्रेन संख्या 14214/13बहराइच- वाराणसी एक्सप्रेस

-14204/14203 लखनऊ- वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस (चार अक्टूबर से 15 नवम्बर)

-13346/ 13345 सिंगरौली-वाराणसी एक्सप्रेस (एक अक्टूबर से 14 नवम्बर)

-13343/वाराणसी-शक्तिनगर एक्सप्रेस (एक अक्टूबर से 14 नवम्बर)

-03298/ 03289 पटना-वाराणसी मैमू स्पेशल (एक अक्टूबर से 14 नवम्बर)

ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से होंगी संचालित:

-12670/छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस वाराणसी- माधोसिंह- प्रयागराज

-12669/चेन्नई-छपरा एक्सप्रेस प्रयागराज-वाराणसी

-12165/लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस

प्रयागराज-माधोसिंह-वाराणसी

-12166/ गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस वाराणसी-माधोसिंह-प्रयागराज

-19489/अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस वाराणसी- जफराबाद- जौनपुर - औड़िहार

-19490/ गोरखपुर- अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया औड़िहार-जौनपुर जफराबाद- वाराणसी

-19091/बांद्रा टर्मिनस- गोरखपुर एक्सप्रेस वाया वाराणसी- जफराबाद- जौनपुर - औड़िहार

-19092/गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस वाया औड़िहार- जौनपुर- जफराबाद- वाराणसी

-22323/कोलकाता-गाजीपुर सिटी शब्दभेदी एक्सप्रेस वाया वाराणसी- जफराबाद- जौनपुर - औड़िहार

-22324/गाजीपुर सिटी-कोलकाता शब्दभेदी एक्सप्रेस वाया औड़िहार- जौनपुर- जफराबाद- वाराणसी

-15021/शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस वाया वाराणसी- जफराबाद- जौनपुर- औड़िहार

-15022/गोरखपुर- शालीमार एक्सप्रेस वाया जौनपुर- औड़िहार -जफराबाद- वाराणसी

-11081/लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर एक्सप्रेस वाया वाराणसी- जफराबाद- जौनपुर- औड़िहार

-11082/गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस वाया जौनपुर- औड़िहार -जफराबाद- वाराणसी

-18201/दुर्ग- नूतनवा एक्सप्रेस वाया वाराणसी- जफराबाद- जौनपुर- औड़िहार

-18202/नूतनवा- दुर्ग एक्सप्रेस वाया जौनपुर- औड़िहार -जफराबाद- वाराणसी

-19305/डॉ. अम्बेडकर नगर- कामाख्या एक्सप्रेस वाया जौनपुर- औड़िहार -जफराबाद- सुल्तानपुर

-19306/कामाख्या- डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस वाया सुल्तानपुर- जफराबाद- जौनपुर- औड़िहार

-14007/रक्सौल- आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस वाया जौनपुर-औड़िहार -जफराबाद- सुल्तानपुर

-14008/आनंद विहार- रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस वाया सुल्तानपुर- जफराबाद- जौनपुर- औड़िहार

-14015/रक्सौल- आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस वाया जौनपुर- औड़िहार -जफराबाद- सुल्तानपुर

-14016/आनंद विहार- रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस वाया सुल्तानपुर- जफराबाद- जौनपुर- औड़िहार

-14017/रक्सौल- आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस वाया जौनपुर- औड़िहार -शाहगंज

-14018/आनंद विहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस वाया शाहगंज- जौनपुर-औड़िहार। साभार जेएनएन।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने