जौनपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता और राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी ने प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा और बेसिक शिक्षा के महानिदेशक विजय किरण आनंद को पत्र लिखा है। मांग किया है कि जौनपुर जिले के सुजानगंज ब्लाक के दो शिक्षक चार वर्ष से विद्यालय में शिक्षण कार्य के लिए नहीं जा रहे हैं। अपने स्थान पर दूसरे फर्जी शिक्षकों को रखकर उनसे शिक्षण कार्य करवा रहे हैं। ऐसे मामले की उच्चस्तरीय जांच करवा कर दोनों शिक्षकों को बर्खास्त किया जाए एवं सम्बंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य और खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच कराकर सख्त कार्रवाई की जाए।
राज्यसभा सांसद ने पत्र में लिखा है कि पंडित राम अक्षैवर मिश्र पूर्व माध्यमिक विद्यालय नारीपुर, सुजानगंज में संतोष कुमार नामक सहायक अध्यापक की नियुक्ति पांच वर्ष पूर्व हुई है। वह सहायक अध्यापक विद्यालय कभी नहीं जाता हैं न ही शिक्षण कार्य करता है। बल्कि उनके स्थान पर कोई दूसरा शिक्षक 2500 रुपये प्रति माह पर शिक्षण कार्य करता है और वही हाजिरी लगाता है, जबकि पूरा वेतन सहायक अध्यापक संतोष कुमार के खाते में प्रति माह आता है।
उन्होंने प्राथमिक विद्यालय कुश्मौल खास, गोल्हनामऊ में सहायक अध्यापक सरिता पांडे की भी शिकायत किया है कि सरिता पांडे पांच वर्ष से इस विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं लेकिन वह न तो विद्यालय जाती हैं न ही कभी शिक्षण कार्य करती है बल्कि उनके स्थान पर गांव की एक गरीब किशोरी शिक्षण कार्य करती है, जिसको प्रति माह 2500 रूपये शिक्षण के लिए दिया जाता है। सरिता पांडे के खाते में प्रति माह सरकार की ओर से वेतन जाता है, जबकि शिक्षिका सरिता पांडे का कुशीनगर से तबादला जौनपुर जिले के लिए चार वर्ष पूर्व हुआ था। इसके बाद से उनकी तैनाती प्राथमिक विद्यालय कुश्मौल में है।
सांसद ने लिखा है कि दोनों शिक्षकों के विद्यालय न जाने, शिक्षण न करने और रजिस्टर पर फर्जी हस्ताक्षर कराने में विद्यालय के प्रधानाचार्य की और खंड शिक्षाधिकारी की संदिग्ध भूमिका है। उन्होंने प्रदेश के मुख्य सचिव और बेसिक शिक्षा के महानिदेशक से दोनों शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग किया है। अपने पत्र में लिखा है कि ये दोनों शिक्षक शिक्षिकाएं पति-पत्नी हैं और लखनऊ में रहकर अपने बच्चों की पढ़ाई करवा रहे हैं और कोचिंग संस्थानों से अधिक पैसा लेकर पढ़ाते हैं। इनके खिलाफ सख्त विभागीय कारवाई करते हुए बर्खास्त करके सरकारी धन की वसूली की जाये। साभार हि.स।
![]() |
सीमा द्विवेदी,राज्यसभा सांसद, फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें