जौनपुर । सुरेरी थाना क्षेत्र के कोचारी गांव में खेत में कचरा फेंकने का विरोध करना एक वृद्ध को महंगा पड़ गया। विवाद के बाद एक पक्ष ने फावड़े से हमला कर वृद्ध को बुरी तरह जख्मी कर दिया। उन्हें सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीरावस्था को देखते हुए डॉक्टर ने रेफर कर दिया।
सुरेरी थाना क्षेत्र के कोचारी गांव निवासी घनश्याम मौर्य व उनके पड़ोसी एक व्यक्ति से विद्युत पोल गाड़ने को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। घनश्याम के परिजनों की मानें तो सोमवार कि सुबह घनश्याम अपने खेत की जुताई कराने के लिए ट्रैक्टर लेकर खेत में पहुंचे। इसी दौरान पड़ोस के घर की महिलाओं द्वारा खेत में कचरा फेंकने का आरोप लगाते हुए शिकायत की गई। इससे नाराज पड़ोसी के परिजनों ने खेत में पहुंचकर घनश्याम पर फावड़े से हमला कर दिया।
जब तक घनश्याम के परिजन मौके पर पहुंचते तब तक पिटाई करने वाले फरार हो गए। पीड़ित के परिजनों ने मामले की सूचना सुरेरी पुलिस को देते हुए घायल को स्थानीय थाने लेकर पहुंचे। थाने से घायल को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर पहुंचाया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेरी रमेश कुमार ने बताया जानकारी मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। साभार ए. यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें