रोडवेज बस के पीछे से आ रही टूरिस्ट बस ने मारी टक्कर, एक महिला की मौत,डेढ़ दर्जन यात्री घायल

रोडवेज बस के पीछे से आ रही टूरिस्ट बस ने मारी टक्कर, एक महिला की मौत,डेढ़ दर्जन यात्री घायल

जौनपुर । जलालपुर चौराहे पर शुक्रवार को रात करीब 9 बजे रोडवेज बस के पीछे से आ रही टूरिस्ट बस ने टक्कर मार दी। इस टक्कर में एक महिला की मौके पर मौत हो गई और तथा टूरिस्ट बस के लगभग डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए।

चार घायलों को सीएचसी रेहटी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जौनपुर डिपो की बस संख्या यूपी 65एफटी 0105 शुक्रवार की देर शाम चौराहा पर सवारी उतार रही थी। इसी बीच पीछे से आ रही टूरिस्ट बस संख्या यूपी 44टी2437 ने जोरदार टक्कर मार दिया। टूरिस्ट बस में सवार यात्री चौकिया धाम में दर्शन कर वाराणसी के लिए जा रहे थे। घटना होते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई। आसपास के लोग दौड़ पड़े। पुलिस को सूचना दी गयी। राहत बचाव कार्य जारी रहा।

दोनों बसों में टक्कर के बाद टूरिस्ट बस में सवार उर्मिला बर्मा 40वर्ष पत्नी जितेंद्र बर्मा निवासी जयसिहपुर खुर्द की मौके पर मौत हो गई।मृतका की पुत्री राधिका बर्मा, दादी सुदामा देवी समेत नीति 27 वर्ष मोतीगरपुर, खुशबू 30 वर्ष रामपुर, अमन यादव जयसिंहपुर, इंद्रावती 50 वर्ष सुल्तानपुर, विमला 40 वर्ष नेवादा, शिमला 50 वर्ष खडसरा, सिमीरता 50 वर्ष खडसरा, गुलाबी 60 वर्ष बबरही, शांति 60 समोपुर जख्मी हो गए।

इनके अलावा रामसरन61 वर्ष खड़वा, रामुजागिर 60 वर्ष सवाई बधवा, परागदीन 65 वर्ष मगहीपुर, रामकिशोर 60 वर्ष खड्वा कयार, फूलपत्ती 60 वर्ष मगहीपुर घायल हो गईं।

सभी घायलों का प्राथमिक उपचार सीएचसी के चिकित्सकों ने किया। गंभीर रूप से घायल खुशबू, नीतू, इंद्रावती, अमन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

टूरिस्ट बस में कुल 54 यात्री सवार थे। रोडवेज बस के परिचालक दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि जलालपुर में चार सवारी उतारने के बाद 38 सवारी बचे बैठे थे। टूरिस्ट बस चालक रिंकू सिंह निवासी बीरसिंहपर सुल्तानपुर ने बताया कि बस में कुल 54सवारी बैठे थे जिन्हे जौनपुर शीतला धाम में दर्शन करा कर वाराणसी जा रहे थे। जहा दर्शन पूजन कर सभी का मैहर देवी मध्य प्रदेश जाने का कार्यकर्म था। चालक ने बताया कि दाहिने तरफ जा रही कार को बचाने में बाई तरफ रोडवेज बस से टक्कर हो गई।

घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस व सथनीय लोगो ने गंभीर रूप से घायलों को सीएचसी रेहटी भेजा। शेष घायलों का इलाज मौके पर पहुंचकर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा आलोक कुमार सिंह की टीम ने इलाज किया घटना के आधा घंटा बाद सीओ सिटी कुलदीप कुमार, एसडीएम माज अख्तर, थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। साभार एचटी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने