थानाध्यक्ष पति के अवैध संबंध का विरोध करना पत्नी को पड़ा भारी,पति ने लोहे की रॉड से की पिटाई

थानाध्यक्ष पति के अवैध संबंध का विरोध करना पत्नी को पड़ा भारी,पति ने लोहे की रॉड से की पिटाई

एटा । एक थानाध्यक्ष (TI) ने शनिवार की रात अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई से पत्नी घायल हो गई. उन्हें एटा मेडिकल कॉलेज लेकर आया गया. यहां पीड़िता ने बताया कि पति के महिला कांस्टेबल के साथ अवैध संबंध है.

एटा में तैनात TI पर आरोप लगाते हुए पीड़िता ने बताया कि शादी के पांच दिन बाद से ही पति पिटाई कर उसे परेशान करने लगे थे. शनिवार रात पति ने लोहे की रॉड से पीटा. पीड़िता के शरीर पर चोट के निशान भी दिखाए. मेडिकल कॉलेज में पीड़ित महिला ने बताया कि शनिवार की रात उनके पति आगरा से ड्यूटी पर वापस आए थे. इस दौरान खाने को लेकर विवाद हो गया.

विवाद बढ़ने पर थानाध्यक्ष ने लोहे की रॉड से पत्नी की पिटाई कर दी. पिटाई के दौरान पत्नी चीखती रही, लेकिन उन्हें कोई बचाने नहीं आया. पीड़िता ने बताया कि वह किसी तरह एटा मेडिकल कॉलेज आई हैं. उन्होंने बताया कि पति शादी के एक हफ्ते बाद से ही परेशान करने लगे थे. आरोप लगाया कि उनके पति के किसी महिला कांस्टेबल से अवैध संबंध हैं. पति के परिजन इस बात को अच्छी तरह से जानते थे, लेकिन उसके बावजूद भी उन्होंने शादी करा दी. साभार एलआर।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने