आजमगढ़ । जिले के रौनापार थाना क्षेत्र में हत्या के आरोप में वांटेड निरहु उर्फ इलियास को गिरफ्तार किया है। इस मामले में राजेन्द्र पुत्र जोखू ने एक दिन पूर्व रौनापार थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि विपक्षी निरहू उर्फ इलियास अंसारी पुत्र मुख्तार को मेरे पिता ने बाढ़ देखने जाने से मना किया। इस दौरान दोनों लोगों में कहासुनी भी हो गई। जिसके बाद निरहु ने पिता जोखू पर चाकू से हमला कर दिया। इलाज के लिए जोखू को अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान जोखू की मौत हो गई। इस मामले में रौनापार थाने में धारा 302 भादवि व 3(2)5 एससी एसटी एक्ट बनाम निरहू उर्फ इलियास अंसारी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना पुलिस कर रही थी। मामले की विवेचना कर रही पुलिस ने आज घटना के आरोपी निरहू उर्फ इलियास अंसारी को सुदनीपुर चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल भेजा जाएगा।
![]() |
निरहु उर्फ इलियास |
News 2
जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के राधेश्याम सिंह ने पुलिस से शिकायत की थी कि 15 अक्टूबर को जब वह अपनी जमीन की साफ-सफाई कर रहे थे तो उसी समय पट्टीदार रात्रि नौ बजे भुपेन्द्र सिंह , तेजबहादुर सिंह रामकृपाल सिंह सतपाल सिंह पुत्र गण राम मुरत सिंह व कृष्णपाल सिंह उर्फ दिलावर सिंह पुत्र भुपेन्द्र सिंह लाठी डन्डा राड लेकर आये तथा मुझे गाली गुप्ता देते हुए मारने के लिए दौड़ा लिए बीच बचाव मे मेरे भाई घनश्याम सिंह व मेरी पत्नी गुड़िया सिंह व मेरी माता गीता सिंह आये तब हम सभी लोगो को उपरोक्त सभी लोग हम लोगो का मार पीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने धारा 307/323/504/506/34 भादवि पंजीकृत कर विवेचना कर रही है। इस मामले में पुलिस ने रामकृपाल सिंह और कृष्णपाल उर्फ दिलावर को गिरफ्तार कर लिया है। साभार डीबी।
![]() |
पकड़ा गया आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें