आजमगढ़ । कोर्ट ने जहरीली शराब कांड में सपा विधायक रमाकांत यादव की जमानत अर्जी खारिज कर दिया। अहिरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बे में 21 फरवरी 2022 को जहरीली शराब पीने से 13 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने पूर्व सांसद तथा विधायक रमाकांत यादव के भांजे रंगेश यादव समेत 13 लोगों को आरोपी बनाया था। जुलाई महीने के अंतिम सप्ताह में जांच के दौरान पुलिस ने 14 वें आरोपी के तौर पर सपा विधायक रमाकांत यादव का नाम भी मुकदमे में जोड़ा गया।
इस मामले में 29 जुलाई को इस न्यायालय ने पुलिस के अनुरोध पर रमाकांत यादव को न्यायिक हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही फूलपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर फूलपुर थाने में भी दर्ज मुकदमे में 2 अगस्त को कोर्ट ने सपा विधायक को न्यायिक हिरासत में लिया। इन दोनों मामलों में सपा विधायक रमाकांत यादव ने सत्र न्यायालय में जमानत प्रार्थना पत्र दाखिल किया था।
इस प्रार्थना पत्र पर सुनवाई पूरी करने के बाद एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट के जज ओम प्रकाश वर्मा तृतीय ने आरोपी पूर्व सांसद तथा वर्तमान विधायक रमाकांत यादव की जमानत अर्जी खारिज कर दी। अभियोजन पक्ष की तरफ से सहायक शासकीय अधिवक्ता दीपक मिश्रा ने पैरवी की।
13 आरोपियों पर गैंगेस्टर और छह पर रासुका के तहत हुई है कार्रवाई
आजमगढ़ जिले में हुए जहरीली शराब कांड के मामले में 13 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। वहीं छह आरोपियों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही छह आरोपियों को शराब माफिया भी घोषित किया गया है। पुलिस को जहरीली शराब कांड की विवेचना में सपा विधायक रमाकांत यादव की संलिप्तता मिली थी। इस मामले में पुलिस पहले ही खान बंधुओं की 75 लाख और रंगेश यादव की 67 लाख से अधिक की संपत्ति को कुर्क कर चुकी है। इन शराब माफियाओं में रंगेश यादव, मोहम्मद नदीम, मोहम्मद फहीम, कलीम, मोहम्मद नईम और सलीम शामिल हैं।
सपा विधायक के भांजे के ठेके से बिकी थी जहरीली शराब
सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव के भांजे रंगेश यादव के माहुल स्थित ठेके से बिकी जहरीली शराब पीने से 13 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और 60 से अधिक लोग बीमार हो गए थे। इस मामले में जिले की पुलिस ने घटना में शामिल सभी आरोपियों पर कार्रवाई की थी। मामले की विवेचना अब भी चल रही है। हाल ही में सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव को आजमगढ़ से फतेहगढ़ जेल शिफ्ट भी कर दिया गया है। साभार डीबी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें