जौनपुर । सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को नगर के होटलों की जांच की गई। इस दौरान अग्निशमन के मानकों को पूरा न करने पर एक होटल को जहां सील किया गया तो दो को चेतावनी दी गई।
प्रशासन की इस कार्रवाई से होटल संचालकों में खलबली मच गई। त्यौहार को देखते हुए सायं चार बजे से शुरू हुए इस अभियान में सिटी स्टेशन के समीप होटल पीयूष में छापेमारी की गई। यहां पर अग्निशमन यंत्र, होजरील की व्यवस्था नहीं थी। एंस्टीग्विशर यंत्र एक्सपायर था।
ओवरब्रिज के सामने आशीष गेस्ट हाउस में भी जांच किया गया। यहां पर होजरील नहीं था। पॉलिटेक्निक चौराहा के समीप किशन कन्हैया होटल में भी होजरील नहीं पाया गया तो एंस्टीग्विशर एक्सपायर था। इन सभी होटलों को अपना स्वीकृत मानचित्र लेकर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में उपस्थित होने को कहा। छापेमारी में आदित्य नारायण तिवारी आदि शामिल रहे। साभार ए. यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें