आजमगढ़ । जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र में युवती का शव झाड़ियों में मिलने से हडकंप मचा हुआ है। इस मामले में अतरौलिया थाना क्षेत्र के रहने वाले मूलचंद ने थाने में तहरीर दी थी कि कि मेरी बेटी मनीषा ( 22) जो कि कक्षा
आठ तक पढ़ने के बाद मदियापार बाजार स्थित ब्यूटी पार्लर में सीखने का कार्य कर रही थी। 15 अक्टूबर को वह घर से निकली लेकिन वापस नहीं आई। बेटी के घर वापस न आने पर घरवालों ने खोजबीन करनी शुरू कर दी पर मनीषा का कहीं पता नहीं चला। इस संबंध में गांव के ही इंद्रेश पुत्र लालचंद जिससे लड़की की बातचीत होती थी। उससे पूछताछ की गई पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।![]() |
जॉच पड़ताल करते पुलिस वाले |
एक दिन पूर्व दर्ज कराया मुकदमा
इस मामले में मनीषा के पिता ने एक दिन पूर्व अतरौलिया थाने में तहरीर देकर इन्द्रेश के खिलाफ धारा 366 एवं sc-st का मुकदमा दर्ज कराया। इसी बीच आज मनीषा के भाई रवि अपने साथियों के साथ खोजबीन कर रहा था तो उसको गांव के बगल में ही स्थित एक झाड़ी में मनीषा की लाश मिली तो रवि ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि मनीषा का प्रेम प्रसंग पिछले पांच वर्षों से इंद्रेश के साथ चल रहा था। अगले महीने में मनीषा की शादी अंबेडकरनगर में होनी थी। वहीं इस घटना के बारे में जिले के एसपी ग्रामीण राहुल रूसिया का कहना है कि घटना के आरोपियों का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। साभार डीबी।
![]() |
रोते बिलखते परिजन |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें