वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम "मलिका ए अवध" में महिमा गुप्ता बनी मिस स्टाइल आईकॉन

वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम "मलिका ए अवध" में महिमा गुप्ता बनी मिस स्टाइल आईकॉन

हाफिज नियामत,मछलीशहर

जौनपुर। मछलीशहर नगर के मोहल्ला उमराना निवासी महिमा गुप्ता को मिस स्टाइल आईकॉन का अवार्ड प्राप्त हुआ 9 अक्टूबर को वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम मलिका ए अवध में महिमा गुप्ता पुत्री जगदीश प्रसाद मिस स्टाइल आईकॉन एंड जूरी मेंबर अवार्ड से सम्मानित कि गई यह सम्मान जानी-मानी टीवी शो

एक्टर्स फेम,जादू है जिन का, सीरियल की अदिति शर्मा द्वारा किया गया इस शो में महिमा गुप्ता ने मिस स्टाइल आईकॉन का खिताब अपने नाम किया महिमा गुप्ता जूरी मेंबर अवार्ड के साथ-साथ इस शो में रैंप मॉडल भी बनीरही इससे पहले महिमा मिस इंडिया स्टार ऑफ द इंडिया भी रह चुके हैं मछलीशहर नगर की बेटी महिमा गुप्ता ने मिस स्टाइल आईकॉन का खिताब जीतकर फिर से नगर का नाम रोशन किया है कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अदिति शर्मा,जादू है जिन का,रही आयोजन श्वेता तिवारी और अनुपम तिवारी द्वारा किया गया।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने