हजरत सूफी संत अब्दुल शकूर शाह रहमतुल्लाह अलेह के उर्स पर सपा नेताओं ने की चादर पोशी, मांगी राष्ट्रीय नेता के सेहत के लिए दुवा

हजरत सूफी संत अब्दुल शकूर शाह रहमतुल्लाह अलेह के उर्स पर सपा नेताओं ने की चादर पोशी, मांगी राष्ट्रीय नेता के सेहत के लिए दुवा

हाफिज नियामत

जौनपुर । मछलीशहर स्थानीय कस्बा अंतर्गत काज़ी का पूरा वार्ड स्थित हजरत सूफी संत अब्दुल शकूर शाह रहमतुल्लाह अलेह की मजार पर आयोजित दो दिवसीय उर्स के शुरुवात होते ही बाबा के भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा । इस दौरान मजार पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर चादर पोशी कर मन्नत मांगी और राष्ट्रीय नेता मुलायम सिंह यादव के  सेहत के लिए दुआ मांगी।

उर्स कमेटी के तत्वाधान में नगर के दक्षिणी छोर पर स्थित उक्त मजार पर 33 वा वर्ष समारोह आयोजित हुआ उक्त समारोह में सपा नेताओं के अलावा अन्य स्थानीय कार्यकर्ताओं ने दी चादर पोशी की। इस मेले में बाहर शहर मुंबई दिल्ली कोलकाता आदि अन्य प्रांतों में जाकर बसने वाले बाबा के अनुयाई भी उर्स में पहुंच गए।
समारोह का शुभारंभ डॉ एजाज अहमद सलमानी ने किया उक्त समारोह में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रशासन भी पूरी तरीके से रही मुस्तैद। उक्त समारोह में आए हुए लोगों ने खूब जमकर खरीदारी भी की।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने