लायंस क्लब जौनपुर सूरज द्वारा महिला अस्पताल में किया गया फल वितरण

लायंस क्लब जौनपुर सूरज द्वारा महिला अस्पताल में किया गया फल वितरण

जौनपुर । लायंस सेवा सप्ताह के दूसरे दिन लायंस क्लब जौनपुर सूरज द्वारा जिला महिला चिकित्सालय में 300 मरीजों को फल वितरण किया। अध्यक्ष लायन आनंद स्वरूप ने कहा कि समाज के सभी लोग सेवा सहयोग में अपनी भागीदार दें, इससे बड़ा और कोई पुण्य नहीं हैं। वही उक्त अवसर पर जोन चेयरपर्सन एम जे एफ लायन संतोष साहू (बच्चा) ने कहा

कि सच्चे मन से किया गया सेवाभाव कार्य पूजा के समान है। उक्त कार्यक्रम में एम जे एफ लायन त्रिपुंड भास्कर मौर्य, सचिव एम जे एफ लायन विजय कृष्ण साहू, कोषाध्यक्ष लायन विकाश साहू (विक्की), लायन अरुण सिंह, लायन दशरथ मौर्य, लायन अनिल गुप्ता, लायन मीना साहू, लायन अनिता गुप्ता, लायन प्रीति साहू, लायन आशा कुशवाहा आदि लायन ने लायंस सेवा सप्ताह में अपना सहयोग दिया।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने