अलीगढ़ । जिले के गांव मानपुर रसूलपुर से एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। यहां छुट्टी लेकर दिवाली मनाने के लिए गांव आए एक फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
आरोपियों ने पहले तो पिता के सामने फौजी को लाठी-डंडों से पीटा और फिर जाते-जाते गोली मारकर हत्या कर दी। आशंका है कि अवैध संबंधों के चलते आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है। फिलहाल सभी आरोपी अभी फरार है।
क्या है पूरा मामला
अलीगढ जिले के मानपुर रसूलपुर गांव निवासी बीकन कुमार भारतीय सेना में सिपाही के रूप में कार्यरत है। 21 अक्टूबर को ही वह दिवाली मनाने के लिए छुट्टी लेकर अपने गांव में आया था। इसी बीच सोमवार को वह अपने पिता के साथ बलेनो कार से दवाई लेने के लिए बाजार गया। बाजार से वापस लौटते समय गांव के ही विजयपाल, सोनू, बबलू, रवि और अन्य कई लोगों से गाड़ी को रुकवा लिया। सभी लोग हाथों में लाठी-डंडे और तमंचे लिए हुए थे। गाड़ी रुकवाने के बाद सभी लोगों ने बीकन पर हमला कर दिया। बुरी तरह से पीटने के बाद आरोपियों ने मौके पर ही बीकन की गोली मारकर हत्या कर दी।
मामला प्रेम प्रसंग का
मीडिया रिपोर्ट्स की मुताबिक बीकन का गांव के ही विजयपाल की पत्नी नीलम के साथ पिछले काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसके लेकर पहले भी कई बार विजयपाल और बीकन के बीच झगडा हो चुका था। विजयपाल इस मामले को लेकर काफी परेशान रहता था। इस बार विजयपाल ने हमेशा के लिए किस्सा खत्म करने के उद्देश्य से बीकन की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या करने में विजयपाल का कई और लोगों ने भी साथ दिया।
पिता की तहरीर पर मुक़दमा दर्ज, पत्नी ने की फांसी की मांग
मृतक फौजी बीकन के पिता ने मामले में विजयपाल, सोनू, बबलू, रवि सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मृतक फौजी बीकन की शादी भी हो चुकी है। बीकन की पत्नी आरुषि ने बताया कि उसके पति इस समय सीमा पर तैनात थे। तीन दिन पहले 21 अक्टूबर को ही वह दिवाली मनाने के लिए छुट्टी लेकर घर आए थे। दिवाली के दिन वह दवाई लेने के लिए बाजार गए और इसके बाद वापस नहीं लौटे। आरुषि ने सभी आरोपियों के लिए फांसी की सजा मांग की है
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित
मामले में SSP अलीगढ़ कलानिधि नैथानी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस गांव में पहुंच गई। पुलिस ने मृतक फौजी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। साथ ही सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। मृतक के पिता की तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। साभार एचबी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें