हाउसिंग मिनिस्टर ने महिला को जड़ा थप्पड़,वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वाय़रल, देखें वीडियो

हाउसिंग मिनिस्टर ने महिला को जड़ा थप्पड़,वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वाय़रल, देखें वीडियो

कर्नाटक । जिले के येदियुरप्पा सरकार में हाउसिंग मिनिस्टर वी सोमन्ना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वाय़रल हो रहा है, जिसने राज्य की सियासत का तापमान भी बढ़ा दिया है.

बताते चलें कि इस वीडियो में वी सोमन्ना एक महिला को खप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला शनिवार का है, जब मंत्री वी सोमन्ना चामराज नगर के हंगला गांव में जमीन के कागजात देने सम्बंधित कार्यक्रम में भाग लेने आये थे. उसी दौरान एम ग्रामीण महिला उनसे कुछ बात करना चाहती थी.
तमाम कार्यकर्ताओं के रोकने के बावजूद जब महिला नहीं रुकी तो मंत्री जी को गुस्सा आ गए. नाराजगी में उन्होंने महिला के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया लेकिन महिला को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा. वह नेता जी की के पैरों में गिर गई और अपनी फरियाद सुनाने लगी. जब यह सब कुछ हो रहा था तो वहां बड़ी संख्य़ा में मीडिया कर्मी अपने कैमरे के साथ मौजूद थे. जोकि सारी घटना को अपने कैमरे में कैद कर रहे थे.

अब इस वीडियो को लेकर राज्य का सियासी तापमान बढ़ गया है. कांग्रेस ने बीजेपी नेता के इस व्यवहार को शर्मनाक करार दिया है. कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी को वी सोमन्ना के खिलाफ एक्शन लेने की अपील की है, साथ ही ऐसा न करने पर बड़े प्रदर्शन की चेतावनी दी है.

वायरल वीडियो 👇

https://twitter.com/nitesh_sriv/status/1584063592541745153?s=20&t=-LhuihuulTx7N_VjbX8F6g

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने