धनतेरश व दीपावली के अवसर पर ग्राम प्रधानों और बीडीसी सदस्यों को किया गया सम्मानित

धनतेरश व दीपावली के अवसर पर ग्राम प्रधानों और बीडीसी सदस्यों को किया गया सम्मानित

हाफिज नियामत,मछलीशहर

जौनपुर । जनपद के तहसील मछलीशहर अंतर्गत मडियांहू रोड़ के मीरपुर तिराहें पर स्थित कमला हास्पिटल एण्ड रिसर्च ट्रामा सेंटर पर कमला हास्पिटल के डायरेक्टर /संस्थापक डाक्टर आरबी चौहान व वरिष्ट डाक्टर मोहम्मद अरशद के सौजन्य से धनतेरश व दीपावली के अवसर पर ग्राम प्रधानों और बी डी सी सदस्यों को मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख गोपेश यादव द्वारा सम्मानित किया गया।बताते चलें कि इस कार्यक्रम के

मुख्य अतिथि वर्तमान ब्लाक प्रमुख गोपेश यादव रहे।ब्लाक प्रमुख गोपेश यादव ने ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग अपने अपने क्षेत्र का विकास निष्ठा व ईमानदारी के साथ करें। इस कार्यक्रम में मछलीशहर के सभी ग्राम प्रधान और बी डी सी सम्मिलित थे।कार्यक्रम में कमला हास्पिटल के डायरेक्टर संस्थापक डॉक्टर आर बी चौहान ने बताया कि यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है और स्वच्छता का त्योहार है। कमला हॉस्पिटल के एमबीबीएस वरिष्ठ डॉक्टर अरशद खान ने कहा कि यदि इसी तरह आप सभी का सहयोग रहा हम इस हास्पिटल को जिले का नंबर वन हॉस्पिटल बना देंगे। इस कार्यक्रम में बबूरी गांव बेलौना के प्रधान संदीप सिंह, व समाजसेवी सतीश चंद्र मिश्रा,हाफिज नियामत शोहरत ,संजय सिंह पत्रकार  डॉ रणजीत यादव, विपिन सिंह , पप्पू खान, अजय यादव, धनेश यादव आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन कमलेश मिश्रा ने किया।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने