सीरत कमेटी मछलीशहर द्वारा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन,प्रशासनिक अधिकारी,पत्रकार ,सफाई कर्मियों को किया गया सम्मानित

सीरत कमेटी मछलीशहर द्वारा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन,प्रशासनिक अधिकारी,पत्रकार ,सफाई कर्मियों को किया गया सम्मानित

हाफिज नियामत,मछलीशहर

जौनपुर। मछलीशहर स्थानीय कस्बा अंतर्गत कजियाना वार्ड स्थित सैफुल इस्लाम के ऑफिस पर आज सीरत कमेटी मछलीशहर द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । आपको बताते चले ऐतिहासिक जश्न ईद मिलादुन्नबी का तीन दिवसीय प्रोग्राम सकुशल संपन्न होने में प्रशासनिक अधिकारियों ने अहम भूमिका निभाई थी उसी संदर्भ में आज सम्मान समारोह का आयोजन हुआ ।जिसमें मुख्य अतिथि एसपीआरए शैलेंद्र सिंह

,एसडीएम राजेश चौरसिया, ईओ बृजकिशोर सिंह सी ओ अतर सिंह, प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक कस्बा इंचार्ज सकलदीप सिंह, सरपरस्त हाजी इमरान खान, सदर सीरत कमेटी शमशुल इस्लाम,राशिद खान, डॉक्टर असजद, डॉक्टर हस्सान, अनीस खान,इजहार खान,बबलू राईन कल्लू खान,अजमत राईन ,मोहम्मद अली , सैफूल इस्लाम सहित कमेटी के जिम्मेदार कस्बे के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।


फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने