मौसम विभाग के अनुसार जिले में भारी बारिश की संभावना, जिला प्रशासन ने जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश

मौसम विभाग के अनुसार जिले में भारी बारिश की संभावना, जिला प्रशासन ने जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश

गाजीपुर। मौसम विभाग लखनऊ ने प्रदेश में 9 अक्टूबर तक भारी बारिश की सम्भावना जताई है। प्रदेश के जिलों में जनपद गाजीपुर एलो जोन में है। प्रदेश के कई जिलों में 4 अक्टूबर से लगाता बरसात हो रही है। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरुण कुमार सिंह ने जिले वासियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं।

प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

उन्होंने अपील की है आने वाले तीन दिनों में लोग सावधानी बरतें। पुराने जर्जर भवन से निकल कर ऊंचे और सुरक्षित स्थान पर चले जायें। जलभराव होने पर खुले सीवर का ध्यान रखें। बिजली के पोल के पास या तार के नीचे न खड़े हों। जलभराव और पेड़ गिरने पर 2224041-1077, आईसीसीसीस 0548-2226100-14, बिजली ब्रेकडाउन पर 1912 और 112 हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर मदद लें। नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से ब्लीचिंग पाउडर और क्लोरीन की गोली प्राप्त कर लें।

एडीएम ने कहा कि सभी राजकीय और प्राइवेट अस्पताल में अलर्ट मोड पर रहते हुए बिजली के झटके, जलजनित रोग, सर्पदंश आदि के उपचार के लिए व्यवस्था कर लें। आपदा से पीड़ित व्यक्तियों की सहायता के लिए एम्बुलेंस तैयार रखें। पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर रखें। जनपदवासी अपने क्षेत्रों में रहने वाले आपदा मित्रों के सम्पर्क में रहे। साभार डीबी।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने