प्रेम प्रसंग में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया खुलासा

प्रेम प्रसंग में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया खुलासा

अजमेर । जिले के नापाखेडा में 11 अक्टूबर को हुई महिला की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। हत्या की वारदात को महिला के प्रेमी ने ही अंजाम दिया था। आरोपी छोटू ने पूछताछ में बताया कि उसका और विमला का पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

हत्या से एक दिन पहले उसने विमला को किसी अन्य युवक के साथ बाजार में घूमते हुए देख लिया था। जिसके बाद वह उसे घुमाने ले गया और जहरीला पदार्थ खिला दिया। बोहोश होने के बाद उसने बीरी में बंद कर शव बांध में फेंक दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 11 अक्टूबर को मालेड़ा गांव के पास बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र एक महिला का शव मिला था। जिसकी पहचान सावर थाना इलाके की ग्राम पंचायत कालेड़ा कंवर जी निवासी विमला मीणा के रूप में हुई थी। पुलिस ने हत्या केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। इस दौरान महिला का प्रेम प्रसंग होने की जानकारी सामने आई। पुलिस ने विमला के प्रेमी छोटू लोधा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सरकारी शराब की दुकान चलाता है। विमला के साथ उसका पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। हत्या से एक दिन पहले उसने बाजार में विमला को दूसरे युवक के साथ देख लिया था। अगले दिन उसने विमला को फोन कर शराब के ठेके पर बुलाया। जिसके बाद वह अपने दोस्त और विमला के साथ कार से घूमने निकल गए।

रास्ते में विमला और उसका विवाद हो गया। देर शाम तक वह विमला को इधर-उधर घुमाता रहा। बाद में उसने विमला को जहरीला पदार्थ खिला दिया। जिससे वह बेहोश हो गई। जिसके बाद छोटू और उसके साथी ने गिट्टी से भरी हुई बोरी को विमला के साथ उसकी चुन्नी बांध दिया। देर रात बेहोशी की हालत में दोनों ने बीसलपुर बांध में विमला को जिंदा फेंक दिया।

पुलिस ने बताया कि विमला की हत्या करने के बाद दोनों आरोपी जहाजपुर वन क्षेत्र में छिप गए, लेकिन मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद की गई पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी छोटू लोधा ने सुनियोजित षडयंत्र के तहत विमला की हत्या की थी। साभार एनएस।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने