नदी की रेलिंग तोड़ बेकाबू स्कार्पियो नदी में समाई,कार में तीन लोग थे सवार

नदी की रेलिंग तोड़ बेकाबू स्कार्पियो नदी में समाई,कार में तीन लोग थे सवार

आजमगढ़ । फूलपुर पवई थाना क्षेत्र में सराय नदी की रेलिंग तोड़ बेकाबू स्कार्पियो नदी में जा गिरी। यह हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार स्कार्पियो ट्रक को ओवरटेक कर रही थी। उसी समय स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी। कार में तीन लोग सवार थे।

नदी में गिरते ही आस-पास के ग्रामीणों ने हो-हल्ला कर भीड़ इकट्‌ठा किया और तीनों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल लिया गया। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति के पैर में चोट आई है। जिसे शाहगंज स्थित एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जबकि ड्राइवर बाल बाल बच गया। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति भी नदी में जा गिरा।

घायलों का किया जा रहा इलाज

इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही पवई थाने के सब इंस्पेक्टर पवन सिंह ने स्कार्पियो में सवार घायल मुक्तेश्वर पुत्र ओम प्रकाश वर्मा, योगेन्द्र वर्मा पुत्र संजराम वर्मा जो कि जलालपुर अंबेडकरनगर के रहने वाले हैं को शाहगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज के लिए भर्ती कराया।

वहीं, बाइक सवार व्यक्ति की पहचान चन्द्र भान विश्वकर्मा पुत्र रामलाल विश्वकमार् अक्खीपुर थाना शाह गंज के रूप में हुई। घायलों को इलाज के लिए भेज दिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार के कारण ही यह दुर्घटना घटित हुई। साभार डीबी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने