भोजपुरी फिल्म अभिनेता चन्दन सेठ व पूर्वांचल के सुप्रसिद्घ भजन गायक रंजन दूबे ने श्रीदया नारायण रामलीला का किया शुभारंभ

भोजपुरी फिल्म अभिनेता चन्दन सेठ व पूर्वांचल के सुप्रसिद्घ भजन गायक रंजन दूबे ने श्रीदया नारायण रामलीला का किया शुभारंभ

संदीप गुप्ता

जौनपुर । श्रीदया नारायण लीला समिति कबूलपुर, थाना क्षेत्र जलालपुर में वर्षों से चले आ रहे ऐतिहासिक रामलीला का सप्तम् दिन का शुभारम्भ गुरूवार को भोजपुरी फिल्म अभिनेता चन्दन सेठ व पूर्वांचल के सुप्रसिद्घ भजन गायक रंजन दूबे ने दीप प्रज्जवलित कर संयुक्त रूप से किया। शुभारम्भ के बाद चंदन ने भगवान श्रीराम एवं माता सीता के चरित्र को जीवन मे अपनाकर सच्चाई और ईमानदारी से जीवन निर्वाह करने का संदेश देते हुए

यह भी बताया कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम ने एवं माता सीता ने जो संदेश और जो कार्य करके लोगों को चलने के लिए अवसर प्रदान किया है। आज हम उसी के अनुकरण को करते हुए रामलीला के माध्यम से लोगों को उस जीवन की अनुपम कथा को बताते हुए जीवन में उतारने की बात कही जा रही है।जिससे समाज में फैली विकृतिया, अंधविश्वास और बुराइयां कम हो सके। मनुष्य का जीवन दुख की इस कठिनाई से सुख की अनुभूति प्राप्त हो, गायक रंजन दूबे के एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों पर श्रोता प्रभु श्रीराम के भक्ति में मंत्र मुग्ध होकर झुमने लगे। संचालन अंकित श्रीवास्तव ने किया।  पराऊगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचन्द यादव, सरकोनी व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रीराम यादव व वैद्य सुदर्शन मिश्रा आदि ने लोगों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम के अंत में रामलीला समिति के कोषाध्यक्ष शिवेंद्र श्रीवास्तव ने पुष्प गुच्छ एवं रामनामी गमछा भेंट कर सभी अतिथियों को सम्मानित किया।इसके पूर्व अतिथियों का संस्था के अध्यक्ष योगेश श्रीवास्तव ने तिलक लगाकर सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदीप श्रीवास्तव,भूपेश श्रीवास्तव, ज्ञानेश श्रीवास्तव, अखिलेश सिंह, अरविंद गुप्ता , संजय यादव, सोनू यादव समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।


फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने