तेज बहादुर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, जौनपुर के मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तेज बहादुर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, जौनपुर के मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाराणसी। जिले के मानापुर गांव में बीते शनिवार की रात हुई तेजबहादुर की हत्या और किशन पटेल पर फायरिंग के आरोपी आकाश मौर्या और सुधीर मौर्या को फूलपुर पुलिस ने शुक्रवार को बेलवा गेट से गिरफ्तार किया।

आरोपियों के कब्जे से .32 बोर की पिस्टल, कारतूस और वारदात में उपयोग बाइक बरामद हुई।

असलहे खरीद का 15 हजार रुपये नहीं लौटाने पर वारदात को अंजाम दिया गया था। आकाश ने अपने तीन साथियों संग किशन पर फायरिंग की थी और बाइक सवार तेजबहादुर को मानापुर में दौड़ाकर पीठ में गोली मारी थी। आकाश की गोली से ही तेजबहादुर की मौत हुई थी।

आरोपियों से आकाश की थी गहरी दोस्ती
फूलपुर थाना प्रभारी अभिषेक सिंह के अनुसार गिरफ्तार जौनपुर नेवढ़िया थाना अंतर्गत रिकेवीपुर निवासी आकाश और रामपुर थाना अंतर्गत गोपालपुर निवासी सुधीर मौर्य उर्फ बाबाजी की दोस्ती बड़ेपुर बेलवा निवासी किशन पटेल से थी। ननिहाल में रहने के कारण किशन की दोस्ती आकाश और अन्य से काफी गहरी हो गई थी। पूछताछ में सामने आया कि पिस्टल खरीदने के लिए आकाश ने 15 हजार रुपये किशन पटेल को दिया था।

ऐसे दिया गया था वारदात को अंजामकाफी दिन बीतने पर पिस्टल नहीं मिलने पर आकाश ने किशन से अपना पैसा मांगना शुरू किया। जिस पर किशन आनाकानी कर रहा था। इस पर आकाश ने किशन को ठिकाने लगाने की योजना बनाई और एक अक्तूबर की देर शाम किशन को चनौली बगीचे के पास बुलाया। आकाश के साथ उसका दोस्त सुधीर, रिकेवीपुर का निखिल, रामपुर का प्रिंस राय उर्फ छोटू दो बाइक से पहुंचे।

चनौली बगीचे के पास मिला था तेजबहादुर का शव

किशन पटेल अपने दोस्त दल्लीपुर निवासी तेजबहादुर के संग बाइक से पहुंचा। यहां दावत के बाद फायरिंग हो गई। इसमें किशन के सीने पर गोली लगी तो वह बगीचे के अंदर भागा और बाइक स्टार्ट कर तेजबहादुर मानापुर की ओर भागा, जिसे आकाश ने ही दौड़ाकर तेजबहादुर को गोली मारी थी। घटनास्थल पर ही तेजबहादुर की मौत हो गई थी।

वहीं किशन को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। वारदात में आरोपी निखिल और प्रिंस को पुलिस ने चार अक्तूबर को ही अवैध असलहा के संग गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। फूलपुर थाना प्रभारी अभिषेक सिंह के अनुसार बदमाशों की निशानदेही पर वारदात में उपयोग बाइक और असलहा को बाजार स्थित मजार के पास पुरानी पानी टंकी के पास खंडहर बिल्डिंग से बरामद किया गया। साभार ए. यू।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने