आजमगढ़ । जिले की पुलिस ने पीड़िता से नाम छिपाकर दोस्ती की आड़ में रेप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में थाना सिधारी में पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी की आरोपी ने नाम बदलकर दोस्ती किया। और दोस्ती की आड़ में आरोपी ने रेप की घटना को अंजाम दिया। इसके साथ ही आरोपी ने पीड़िता से शादी का बहाना बनाकर रेप करता रहा और पीड़िता का जबरदस्ती गर्भपात भी करा दिया। पीड़िता का कहना है कि जब मामले की शिकायत की तो आरोपी ने कट्टे से फायर भी किया। इस मामले में पुलिस विवेचना कर रही थी। पुलिस इस मामले में आरोपी फारूख हाशमी सहित छह आरोपियों की तलाश कर रही थी। पुलिस ने इस मामले में धारा 376/307/323/504/506/498ए/313/420/342 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी।
घर से पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामले की विवेचना कर रहे इंस्पेक्टर महेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लगातार आरोपी की तलाश की जा रही थी। आरोपी फारूख हाशमी को उसके घर के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल को रवाना किया जाएगा। पुलिस को आरोपी की काफी दिनों से तलाश थी। साभार डीबी।
![]() |
पकड़ा गया आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें