न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

गाजीपुर। कंपोजिट विद्यालय नायकडीह में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते पत्रकार अमित कुमार सिंह 

इसमें कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में भुजेहुआ प्रा० विद्यालय प्रथम एवं कं०विद्यालय नायकडीह द्वितीय, जूनियर वर्ग में  कं०विद्यालय भुजेहुआ विजेता,नायकडीह द्वितीय। कबड्डी बालिका वर्ग में कं०विद्यालय भुजेहुआ विजेता, कं०नायाकडीह द्वितीय स्थान पर रहा।


फाइल फोटो 

100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में प्रा० विद्यालय भुवरपुर के रंजीत प्रथम,प्रा० विद्यालय सोनियापर के सूरज द्वितीय।100 मीटर बालिका वर्ग में कं०विद्यालय भुजेहुआ की दिव्या प्रथम एवं नायकडीह की आंचल द्वितीय रही।

फाइल फोटो 

200 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में भुजेहुआ के सचिन प्रथम, भुजेहुआ के ही विवेक द्वितीय एवं राज रंजन नायकडीह के तृतीय स्थान पर रहे।

फाइल फोटो 

200 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता जूनियर वर्ग बालिका वर्ग में

पूजा नायकडीह प्रथम,ईशा भुजेहुआ द्वितीय एवं चांदनी नायकडीह तृतीय स्थान पर रहीं।

फाइल फोटो 

लंबी कूद में राज रंजन प्रथम, विवेक द्वितीय एवं प्रेम राजभर तृतीय स्थान पर रहे। लंबी कूद बालिका वर्ग में स्नेहलता प्रथम, खुशी गौड़ द्वितीय एवं शालू तीसरे स्थान पर रहीं। ऊंची कूद में राज रंजन प्रथम, विवेक द्वितीय बालिका वर्ग में स्नेहलता प्रथम, खुशी गौड़ द्वितीय एवं पूजा कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं।

खो-खो खेल में कंपोजिट विद्यालय नायकडीह प्रथम एवं भुजेहुआ द्वितीय स्थान पर रहे।

इससे पूर्व पत्रकार अमित कुमार सिंह ने फीता काट कर इस खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन अजय यादव द्वारा किया गया।

फाइल फोटो 

इस दौरान श्री प्रकाश सिंह ,कुंवर सर्वेश कुमार सिंह , कंचन सिंह, निहारिका, कमलेश कुमार, दिनेश सिंह, रामप्रवेश,अशोक दिलीप यादव ,रविंद्र ,प्रदीप सिंह, सुरेश राम समेत 11 विद्यालय के शिक्षक, प्रधानाध्यपक समेत तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने