गाजियाबाद। यूपी के कुछ पुलिसकर्मियों पर लगातार महिला सम्मान को तार तार करने के आरोप लगते हैं। इन मामलों में कार्रवाई के बावजूद पुलिसकर्मी सुधरने का नाम नहीं ले रहे। ताजा मामला गाजियाबाद जिले का है, जहां एक महिला ने दारोगा पर जांच के नाम पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।
पीड़िता की शिकायत के बाद गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी दरोगा के खिलाफ दुष्कर्म के संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ये था मामला
जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद जिले के लिंक रोड थानाक्षेत्र में रहने वाली महिला जनवरी में तत्कालीन सूर्यनगर चौकी प्रभारी अंशुल वर्मा के संपर्क में आई थी। पीड़िता अपने एक मुकदमे की जांच के सिलसिले में आरोपी से मिली थी। उस केस में आरोपी दारोगा जांच अधिकारी है। आरोपी जांच के दौरान उसे कई बार सुनसान इलाके में लेकर गया। इस दौरान पीड़िता को दारोगा ने अपनी बातों में फंसा लिया। पीड़िता को दारोगा अंशुल वर्मा ने अपनी पत्नी से तलाक लेकर उससे शादी करने का झांसा दिया था। इसके बाद शारीरिक संबंध बनाए। हाल ही में जब पीड़िता दारोगा के घर गई तो उसने महिला के साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि उसका मोबाइल तक तोड़ दिया।
एसएसपी के आदेश पर केस दर्ज
जिसके बाद परेशान महिला ने मामले की शिकायत एसएसपी से की। इसके बाद एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लिंक रोड थाने में आरोपी दारोगा के खिलाफ महिला की शिकायत पर दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। आरोपी दारोगा वर्तमान में पुलिस लाइन में तैनात है और वह मूलरूप से सहारनपुर का रहने वाला है एवं वर्ष 2013 बैच का सब-इंस्पेक्टर है। इसी वर्ष मई तक आरोपी दारोगा सूर्यनगर चौकी पर तैनात था। फिलहाल मामले में जांच शुरू हो गई है, इसी के आधार पर कार्रवाई होगी। साभार VOIN।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें