गाजीपुर । डिप्टी सीएम का बलिया में आयोजित एक कार्यक्रम में जाते समय बुधवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भाजपा एवं सुभासपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। वहीं क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश राजभर डिप्टी सीएम के साथ बैठे वाहन से नहीं उतरने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में मायूसी दिखी।
बुधवार के दिन बलिया जा रहे डिप्टी सीएम के जाने की सूचना मिलते ही भाजपा और सुभासपा के सैकड़ों कार्यकर्ता कासिमाबाद में बनी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर जमकर स्वागत किया। डिप्टी सीएम का स्वागत करते हुए कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लाद दिया। डिप्टी सीएम के साथ जहूराबाद से विधायक सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर भी थे। लेकिन वह उप मुख्यमंत्री के वाहन से नीचे नहीं उतरे। जिससे उनके समर्थक काफी मायूस दिखे। पूछे गए सवाल को डिप्टी सीएम टालते दिखे। जब पूर्वांचल एक्सप्रेस कासिमाबाद में चढ़ने के लिए एप्रोच मार्ग के लिए पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरे संज्ञान में लाया गया है। उसके आगे चुप्पी साध ली।
जानकारी न होने से कार्यकर्ता नाममात्र के दिखे
वहीं डिप्टी सीएम के कार्यक्रम को लेकर संगठन और पदाधिकारियों को जानकारी नहीं मिलने के कारण कार्यकर्ता नाममात्र के दिखे। इस मौके पर आनंद पांडे, कंचन गिरि, निलेश पांडे, शुभम पांडे, शिव कुमार यादव, संतोष यादव, विनोद यादव, दीपू गुप्ता, आरिफ, कंचन तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। साभार डीबी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें