प्रेम प्रसंग में हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, इस लिए किया गया था हत्या

प्रेम प्रसंग में हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, इस लिए किया गया था हत्या

आजमगढ़ । जिले की पुलिस ने हत्या के मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चार अक्टूबर को मोहम्मद अख्तर पुत्र शमशेर अहमद ग्राम शेरवां थाना सरायमीर आजमगढ़ ने शिकायत की गयी कि मोहम्मद आसिफ जो तीन अक्टूबर की रात्रि को अपने बाइक द्वारा अपने ननिहाल जाने के लिये घर से निकला परन्तु वह वहां नहीं पहुंचा और न ही घर वापस आया। इस मामले में पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की दी। पांच अक्टूबर को तमसा नदी में एक लाश मिली जिसकी शिनाख्त गुमशुदा मोहम्मद आसिफ के रूप में हुई। आसिफ के परिजनों के तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर धारा 302/201 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

जांच में यह तथ्य आया सामने
मामले की जांच कर रहे सरायमीर इंस्पेक्टर विवेक पांडेय ने बताया कि अभियुक्त शैफुर्रहमान का मृतक की बहन से प्रेम प्रसंग का मामला प्रकाश में आया। अभियुक्त शैफुर्रहमान शादी करना चाहता था परन्तु उसके परिजन व भाई आसिफ द्वारा मना करने पर अभियुक्तों द्वारा सुनियोजित तरिके से मृतक की हत्या कर हाथ बांधकर नदी में फेंक दिया गया था। जिससे किसी को कुछ पता न चल सके। इसके साथ ही आरोपियों ने मृतक की बाइक को काट कर सारे पार्ट अलग कर दिए जिससे बाइक का भी पता न चले सके। पुलिस की इस विवेचना से कुल चार अभियुक्तों का नाम प्रकाश में होना पाया गया। आरोपियों में शैफुर्रहमान पुत्र अकरम, कामिल पुत्र मिस्टर, जरीना पत्नी सलाउद्दीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से इन्हें जेल भेजा जाएगा। आरोपियों के कब्जे से चार मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बांके को पुलिस ने बरामद कर लिया है। साभार डीबी।

पकड़े गए आरोपी 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने