जौनपुर । विकासखंड शाहगंज सोंधी में सोमवार को ग्राम रोजगार सेवकों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया जिसमें चार मुख्य रूप से कहना है की ब्लाक सभागार में आयोजित किसी शासकीय कार्य या बैठकों में केवल जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों को ही भाग लेने की अनुमति प्रदान किया जाय।फर्जी प्रतिनिधियों का प्रवेश पूर्णत वर्जित हो।शासन के
नियमानुसार मनरेगा के कार्य में गुणवत्ता एवं पारदर्शिता लाने हेतु आवश्यक सुधार,ग्रामरोजगार सेवकों का फर्जी हस्ताक्षर , मास्टर रोल भरने के दबाव से मुक्ति,ग्राम प्रधानों द्वारा मनमाने तरीके से बार बार तकनीकी सहायकों रोजगार सेवकों एव सचिवों को अपने हिसाब से बदलने की भ्रष्टाचारी व्यवस्था पर अंकुश,ग्राम में चौदहवां वित्त पंद्रहवां वित्त राजवित्त द्वारा स्ट्रीट लाइट सोलर लाइट एव रिबोर के नाम से निकाले गए करोड़ों रुपए के भुगतान का स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराया जाय।कार्यक्रम का संचालन उमाकांत यादव ने किया तथा इस अवसर पर आशुतोष श्रीवास्तव , पंकज विश्वकर्मा,निशनाथ,अनिल, ग्रीस,अजय , सुभाष,सरिता कुसुम सिंह,बृजेश आदि उपस्थित। साभार एसएच।फाइल फोटो
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें