मुफ्त में शराब न देने पर सेल्स मैन को मारने वाले दोनो पुलिस कर्मियों को एसएसपी ने किया निलंबित

मुफ्त में शराब न देने पर सेल्स मैन को मारने वाले दोनो पुलिस कर्मियों को एसएसपी ने किया निलंबित

जौनपुर । जनपद के थाना मछलीशहर में तैनात दो पुलिस कर्मियों पर आज एसएसपी की गाज गिरी है। दोनों पुलिस कर्मियों का नाम योगेन्द्र यादव व अनिल कुमार यादव बताया है।

इन दोनों पर आरोप है कि इन्होंने जंघई चौराहा पर स्थित देशी शराब की दुकान के गद्दीदार से देशी शराब की मांग करने पर गद्दीदार द्वारा न देने पर उत्पात मचाया। इतना ही नहीं दोनों ने उसके साथ मारपीट भी की। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।

जिसके बाद मामले पर संज्ञान लेते हुए जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी दोनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने व अनुशानहीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके अलावा इनके विरुद्ध अग्रिम विभागीय जांच भी शुरू कर दी है। दोनों पुलिस कर्मी पुलिस की छवि को खराब कर रहे थे जिसके चलते इन पर एसएसपी की गाज गिरी है।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने