जौनपुर। निधि की दूसरी किस्त जारी कर दी गई है। प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र के लिए डेढ़ करोड़ रुपये की दर से नौ विधायकों व दो एमएलसी के लिए शासन से दूसरी किस्त के रूप में 16.5 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है।
इससे विकास कार्यों को पंख लगेगा। इसके लिए विधायकों से प्रस्ताव मांगा गया है। वे जो प्रस्ताव देंगे उसी के अनुसार काम कराया जाएगा।
कोई कराएगा पीड़ितों का इलाज तो कोई स्वास्थ्य पर देगा ध्यान
बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा ने बताया कि दूसरी किस्त से क्षेत्र में जो कार्य अधूरे हैं उन्हें पूरा कराया जाएगा। साथ ही नया काम भी पूरा किया जाएगा। इसके लिए क्षेत्र के बार्डर पर चारों तरफ चार गेट का निर्माण कराया जाएगा। जिसमें करीब 80 लाख रुपये का खर्च आएगा। इसके अलाव गरीबों के इलाज के लिए 20 लाख खर्च किए जाएंगे। जो धनराशि बचेगी उससे इंटर लॉकिंग, सोलिंग और स्मार्ट बाजार बनवाने में खर्च किया जाएगा। जफराबाद विधायक जगदीश नारायाण राय ने बताया है जारी धनराशि से क्षेत्र का विकास कराया जाएगा। जिसमें प्रमुख रूप से चोरसंड स्थित सीएचसी में स्वास्थ एटीएम सड़क, प्रकाश की व्यवस्था आदि जरूरी कार्य किए जाएंगे। जिससे जनता को सुविधाएं प्राप्त हो सके।
विधायक निधि की दूसरी किस्त 16.5 करोड़ रुपये आ गई है। प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र के लिए डेढ़ करोड़ रुपये की दर से बजट जारी किया गया है। विधायकों से काम का प्रस्ताव मांगा गया है प्रस्ताव मिलने पर काम शुरू कर दिया जाएगा।
- जयकेश त्रिपाठी, परियोजना निदेशक डीआरडीए। साभार ए. यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें