एसपी ने विभिन्न अपराधों में संलिप्त 7 अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट

एसपी ने विभिन्न अपराधों में संलिप्त 7 अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट

आजमगढ़ । एसपी अनुराग आर्य ने अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत जिले में अवैध असलहा तस्करों, गांजा और जहरीली शराब के मामले में शामिल होने का आरोप है। जिले में लगातार संगठित अपराध करने वाले अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है जिससे जिले में होने वाली आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

इन आरोपियों पर हुई कार्रवाई

जिले के एसपी अनुराग आर्य ने जिन सात अपराधियों की हिस्ट्रशीट खोली उनमें तहबरपुर थाने का आरोपी मुनील पुत्र सीताराम निषाद के ऊपर पांच मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी गांजा तस्करी और जहरखुरानी जैसी घटनाओं को अंजाम देता है। इसके साथ ही अब्दुल रहमान पुत्र मेराज अहमद पर चार मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी पर गौ तस्करी का आरोप है। जावेद उर्फ सोनू पुत्र जहीर पर नौ मुकदमें दर्ज हैं, आरोपी पर गौ तस्करी करने का आरोप है।

अभियुक्त राम विलास यादव पर सहयोगियों के साथ मिलकर अवैध अपमिश्रित कच्ची जहरीली शराब बेचने का अभ्यस्त अपराधी है। अभियुक्त अभिषेक गुप्ता उर्फ निरहुआ पुत्र गोपाल गुप्ता निवासी मुण्डा गाड़ियों की चोरी कर बेचना, अवैध शराब व गांजा की बिक्री करने जैसे अपराध किए गए है। आरोपी पर छह मुकदमें दर्ज हैं। संतोष उर्फ शोले पर अवैध शराब तस्करी करने का आरोप है, आरोपी पर तीन मुकदमें दर्ज हैं जबकि प्रदीप उर्फ दिनेश उर्फ दीपू पर चार मुकदमें दर्ज हैं।

संगठित अपराध करने वाले 32 गैंग रजिस्टर्ड
जिले के एसपी अनुराग आर्य ने जिले में संगठित अपराध करने वाली 32 गैंग को रजिस्टर्ड किया है। इसके साथ ही 324 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। गोवध के 71 मुकदमों में 252 आरोपियों को जेल भेजा गया है। जिले के 1153 अपराधियों पर गुंडा एक्ट तो 12 शराब माफियाओं पर रासुका के तहत कार्रवाई की गई है। NDPC एक्ट के अभियान में 13 क्विंटल गांजा भी बरामद किया है। इस मामले में 172 मुकदमों में 201 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साभार डीबी।

अनुराग आर्य, एसपी आजमगढ़ 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने