जौनपुर। लखनऊ से पुलिस जैकेट लेकर वाराणसी जा रही पुलिस वैन में चंदवक बाजार के वाराणसी रोड पर अज्ञात कारणों से आग लग गयीं जिससे दर्जनों जैकेट जल गयी। समरसेबल पंप चलाकर दुकानदारों के सहयोग से आग बुझाई गयी। जानकारी के अनुसार लखनऊ से पुलिसकर्मी वैन में पुलिस जैकेट लादकर वाराणसी के लिए जा रहे थे। आजमगढ़ वाराणसी मार्ग
पर चंदवक बाजार पहुंचने पर यादव जलपान गृह पर रुककर जलपान करने लगे। इसी बीच वैन के ढाले के अंदर अज्ञात कारणों से आग लग गयीं। धुंआ निकलता देख पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। आनन-फानन में दुकानदार का सबमर्सिबल पंप चलाकर लोगों के सहयोग से आग बुझाई गयीं तब तक दर्जनों जैकेट जल चुकी थी। पुलिस कर्मीवैन लेकर वाराणसी चले गए। इस संबंध में पूछे जाने पर चंदवक थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने कहा कि ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है। साभार एसएच।![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें