भाभी से अवैध संबंध के कारण छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट,पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

भाभी से अवैध संबंध के कारण छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट,पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

गाजियाबाद । जिले के थाना ट्रोनिका सिटी  इलाके के खुशहाल पार्क में 11 नवंबर की रात हुई अय्याज नामक युवक की गला रेत कर हत्या मामले में गाजियाबाद पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.

इस मामले में गाजियाबाद एसपी देहात डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि 11 नवंबर की रात 2 बजकर 9 मिनट पर एक संदिग्ध बुर्का पहनकर घर के बाहर लगी स्ट्रीट लाइट को बंद करता है और लाइट बंद करते हुे पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाता है.

भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट

उन्होंने बताया कि हत्या की जांच पड़ताल के दौरान जब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की तलाश की तो यह फुटेज पुलिस के हाथ लगा. इस फुटेज में बुर्का पहने एक व्यक्ति स्ट्रीट लाइट को बंद करता हुआ नजर आ रहा है. पुलिस ने कहा कि जब इस फुटेज की गहराई से जांच की गई तो पुलिस के होश उड़ गया. बुर्का पहने कोई और व्यक्ति नहीं बल्कि अय्याज का छोटा भाई आमिर था. बुर्का पहनकर आमिर ने अय्याज के घर में प्रवेश किया था. आमिर के लिए अय्याज की बीवी ने दरवाजा खोला, इसके बाद आमिर ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया.

अय्याज के घर के सामने एक निर्माणाधीन मकान में सो रहे विकलांग व्यक्ति ने जब अय्याज के चिल्लाने की आवाज सुनी तो उसने यह बात अय्याज के पिता को बताई. आनन-फानन में अय्याज के परिजन उसके घर पहुंचे. उनके पहुंचने के लगभग 20 मिनट बाद अय्याज की पत्नी सजरा खातून ने दरवाजा खोला. जैसे ही अय्याज के परिजन उसके घर में घुसे तभी उन्हें घर के पीछे से कूदकर एक व्यक्ति भागता हुआ दिखाई दिया. उसे पकड़ने के लिए दो युवक भी उसके पीछे भागे, लेकिन वह उनके हाथ नहीं आया.

भाभी से थे अवैध संबंध

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अय्याज के छोटे बाई को हिरासत में ले लिया. पुलिस पूछताछ में आमिर ने बताया कि उसके उसकी भाभी से पिछले कई वर्षों से अवैध संबंध थे, जिसका उसका भाई विरोध करता था. भाई को रास्ते से हटाने के लिए आमिर और उसकी भाभी ने उसकी हत्या की साजिश रची. इस हत्याकांड का पुलिस ने 36 घंटों के अंदर खुलासा कर दिया. साभार एबीपी न्यूज।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने