मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अंतरराज्यीय दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अंतरराज्यीय दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

आजमगढ़ । जिले के मुबारकपुर थाने की पुलिस को शनिवार को बड़ी कामयाबी मिली.

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खुढ़िया मोड़ के पास छापा मारकर अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इन चोरों के पास से हाल में चोरी हुए ट्रक को भी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक दोनों शातिर चोरों के खिलाफ थानों में 10-10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

बता दें कि पिछले दिनों जौनपुर जिले के रहने वाले चन्द्रशेखर यादव ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उनका ट्रक भाड़ा लेकर आजमगढ़ आया था. वह जिले के जमुड़ी बाजार के पास नित्य क्रिया करने के लिए गया था. इसी दौरान उनका ट्रक गायब हो गया था. इस मामले में उन्होंने अज्ञात चोरों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था. मामले की विवेचना मुबारकपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह कर रहे थे.

इसी बीच थानाध्यक्ष मुबारकपुर राजकुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि हाल में जो ट्रक चोरी हुआ है वह इस समय खुढ़िया बाजार में भगवानपुर जाने वाले रास्ते पर खड़ा है. इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया. आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम त्रिलोकी यादव पुत्र विनोद कुमार और ताजू उर्फ ताज मोहम्मद पुत्र बाबू खान निवासी जौनपुर बताया. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों जौनपुर, प्रयागराज, आजमगढ़ में घूमकर खड़े वाहनो को मौका देखकर चुरा लेते हैं. इसके बाद उसे बिहार ले जाकर बेच देते हैं.

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों चोरों के खिलाफ आजमगढ़, मऊ, जौनपुर और प्रयागराज के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 10-10 से मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि यह गिरोह पूरे पूर्वांचल में सक्रिय है. पुलिस को इनकी लंबे समय से तलाश थी. आरोपियों से पूछताछ में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. उन्होंने बताया कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साभार ईटीवी।

पकड़े गए दोनों आरोपी 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने