जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के मेढ़ा गांव में गुरुवार की दोपहर किसी बात को लेकर एक युवक ने खुद को कमरे में बंद कर अवैध तमंचा से सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। तेज धमाके की आवाज सुन कमरे में घुसे परिजन उसे खून से लतपथ देख आवाक रह गये। आनन फानन में परिजन उसे सीएससी बदलापुर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची खुटहन पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। घटना की सूचना पाकर मृत युवक के घर पहुचे बदलापुर विधायक रमेश चन्द्र मिश्रा ने रोते बिलखते परिजनों को ढांढस बंधाया।
गांव निवासी 25 वर्षीय दीपक दूबे पुत्र बब्लू गत जिला पंचायत चुनाव में पहली बार मैदान में उतरे थे। फिलहाल उन्हें इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। महीनों पूर्व वे बड़ोदरा शहर चले गए थे। जहां से तीन दिनों पूर्व वापस घर लौटे थे। उनके द्वारा अचानक ऐसा आत्मघाती कदम उठाए जाने से सभी हतप्रभ हैं। दीपक दो भाइयों में सबसे बड़ा था। वह नेतागिरी में लगा हुआ था। छोटा भाई रौनक हाईस्कूल की पढ़ाई कर रहा है। उसकी मौत से पिता और माता अंजू दूबे तथा बहन खुशबू और उसके छोटे भाई का रोते रोते बुरा हाल है। युवक ने किन कारणों से मौत को गले लगाया। लोगों के बीच दबी जुबान तरह तरह की चर्चायें विद्यमान है।साभार एसएच।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें