आजमगढ़ । जिले में किशोरी का अपहरण कर रेप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने थाना जहानागंज में शिकायत दर्ज कराई की मेरी लड़की 29 अगस्त को स्कूल पढ़ने के लिए गई थी पर वापस नहीं लौटी। शाम को जब किशोरी की खोजबीन शुरू की गई तो रात 10 बजे घर के नंबर पर फोन आया कि मैं अपनी सहेली के साथ हूं सुबह आऊंगी। कुछ देर के बाद पीड़िता का मोबाइल ऑफ हो गया। पर शाम तक वापस न आने के बाद परिजनों ने खोजबीन करनी शुरू कर दी। परिजनों ने थाने में चौहान बस्ती के रहने वाले लड़के नन्हकू चौहान और उसके जीजा के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी। पुलिस की विवेचना में आरोपियों की लोकेशन लखनऊ मिली।
आरोपी को किया गिरफ्तार
मामले की विवेचना कर रहे सब इंस्पेक्टर योगेन्द्र पाल ने बताया की पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर दर्ज मुकदमें में लगातार आरोपी की तलाश की जा रही थी। आरोपियों ने पीड़िता को लखनऊ ले जाकर रेप की घटना को अंजाम दिया। इस घटना में शामिल आरोपी दशई चौहान उर्फ रजनीश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है, जहां से जेल रवाना किया जाएगा। साभार डीबी।
![]() |
पकड़ा गया आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें