लेखपाल का घूस लेते हुए वीडियो वायरल, नायबतहसीलदार ने दिए जांच के आदेश

लेखपाल का घूस लेते हुए वीडियो वायरल, नायबतहसीलदार ने दिए जांच के आदेश

गाजीपुर। कासिमाबाद तहसील में भ्रष्टाचार का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार के दिन कासिमाबाद तहसील के हलका लेखपाल बहलोलपुर के तैनात लेखपाल का घूस लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है। आरोप है कि कासिमाबाद तहसील परिसर में जमीनी कार्य हेतु रिश्वत ले रहे हैं। वायरल वीडियो के प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए कासिमाबाद एसडीएम वीर बहादुर यादव ने नायब तहसीलदार को जांच सौंपा है।

गुरुवार के दिन कासिमाबाद तहसील क्षेत्र के बहलोलपुर हल्का लेखपाल जोखन राम का सोशल मीडिया पर घुंस लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तहसील परिसर में लेखपाल को घूस लेते हुए और हाथ में पैसे को गिनते हुए वीडियो में देखा जा सकता है।

नायबतहसीलदार ने दिए जांच के आदेश
लेखपाल की घूस लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की सूचना मिलते ही कासिमाबाद एसडीएम वीर बहादुर यादव ने वीडियो को देखा और कासिमाबाद नायबतहसीलदार जयप्रकाश सिंह को जांच सौंपा है। वहीं तहसील क्षेत्र के लेखपाल का घूस लेते हुए वायरल वीडियो को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

जांच कर होगी कार्रवाई
इस संदर्भ में कासिमाबाद एसडीएम वीर बहादुर यादव ने बताया कि तहसील क्षेत्र के हल्का लेखपाल का वीडियो वायरल को संज्ञान में लेते हुए नायब तहसीलदार को जांच सौंपा गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। साभार डीबी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने