आजमगढ़। मारपीट मे वांछित अभियुक्त को मेहनाजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार दिनांक 5 नवम्बर को वादी मुकदमा डा0 ओम प्रकाश तिवारी पुत्र स्व0 राजेन्द्र नाथ तिवारी निवासी ग्राम बरवा थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ के द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया कि वादी ने पक्की बउन्ड्री का निर्माण कराया गया था जिसे अभियुक्तो द्वारा तोडकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है तथा आवेदक को धक्का देकर गिरा दिये औऱ धमकाते हुये चले गये जिससे आवेदक को शारिरीक ,आर्थिक व मांसिक रुप से नुकसान होने के सम्बन्ध में थानास्थानीय पर मु0अ0सं0 155/22 धारा 327 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया ।
गिरफ्तारी का विवरण
दिनांक 10 नवम्बर को उ0नि0 सूर्यकान्त पाण्डेय मय हमराह के मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तो दुलार कनौजिया उर्फ रामदुलार पुत्र स्व0 सकलू निवासी बरवाँ थाना मेहनाजपुर आजमगढ़ को बरवां मोड़ से समय करीब 12.05 बजे गिरफ्तार किया गया ,बाद गिरफ्तारी अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग
मु.अ.स.155/22 धारा 327 भादवि थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त
दुलार कनौजिया उर्फ रामदुलार पुत्र स्व0 सकलू नि0 बरवाँ थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
उ0नि0 सूर्यकान्त पाण्डेय थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़।
का.विकाश पाण्डेय थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़।
का.विकाश सरोज थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़।
![]() |
पकड़ा गया आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें