आजमगढ़। जनपद के राजघाट पर राम जानकी के विवाह उत्सव कार्यक्रम में हुए अश्लील डांस मामले में कोतवाली में मुकदमा दर्ज हो गया है। जिले में दो दिन पूर्व राजघाट पर श्रीराम जानकी विवाह उत्सव में मंच पर बार-बालाओं ने अश्लील नृत्य किया था।
बार बालाओं के नाचने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था। इस मामले में कोतवाली नगर में कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति लेने वाले रघुनाथ दास पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कोतवाली के प्रभारी का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। इस विवेचना में जो भी लोग इसकी जद में आएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं जिले के एसपी अनुराग आर्य ने जिले की जनता से अपील करते हुए कहा कि बिना अनुमति के इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन न करें और इसके साथ ही धार्मिक मंच पर अश्लीलला न फैलाएं।
प्रतिवर्ष आयोजित होता है राम जानकी विवाह
जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले जिले के राजघाट पर प्रति वर्ष राम जानकी विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बहाने श्रीराम जानकी के चरित्र का चित्रण किया जाता है।
इसके साथ ही श्रीराम जानकी विवाह के दिन यहां पर बड़ा मेला भी लगता है। ऐसे में इस बार जिस तरह से सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर जमकर बार-बालाओं के ठुमके लगाए गए चर्चा का विषय बना हुआ था। हालांकि पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें