बुलंदशहर। औरंगाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को पंचायत ने शादीशुदा प्रेमिका को उसके पड़ोसी प्रेमी के साथ रहने का फरमान सुनाया है। फैसले के बाद पति ने भी पत्नी को प्रेमी के हवाले कर दिया।
मामले में किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।
औरंगाबाद-जहांगीराबाद मार्ग स्थित एक गांव निवासी युवक का पड़ोस की ही एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया गया कि सोमवार को महिला खेतों पर काम करने के लिए गई हुई थी। जानकारी होने पर पीछे से प्रेमी भी वहा पहुंच गया। इस दौरान पीछे से महिला का पति भी मौके पर पहुंच गया।
पत्नी और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में देखकर पति ने प्रेमी की पिटाई कर दी। जिसके बाद वहां हंगामा मच गया। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई। दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई।किसी ने दोनों के परिजनों को भी मौके पर बुला लिया। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बताया गया कि पुलिस के सामने दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया।
इसके, बाद थाना पुलिस वहां से लौट गई। बाद में गांव के गणमान्य लोगों की पंचायत बुलाई गई। पंचायत में पंचों ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद प्रेमिका को प्रेमी के साथ रहने का फैसला सुनाया। पंच द्वारा सुनाया गया फरमान समाज के लोगों को नागवार गुजरा।
लेकिन, बाद में प्रेमिका के पति ने पत्नी को प्रेमी के हवाले कर दिया। घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। औरंगाबाद थाना प्रभारी राजपाल तोमर ने बताया कि मामले में दोनो पक्षों की ओर से अब तक थाने में कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पंचायत द्वारा प्रेमिका को प्रेमी को सौंपे जाने की कोई सूचना पुलिस को नहीं है। साभार ए. यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें