इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कैदी फरार,बंदी की तलाश में जुटी पुलिस

इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कैदी फरार,बंदी की तलाश में जुटी पुलिस

आजमगढ़ । जिले के मंडलीय अस्पताल से बुधवार को इलाज के लिए भर्ती कैदी फरार हो गया। एचआईवी पॉजिटिव इस कैदी को एक दिन पूर्व इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आरोपी कैदी जिले के रौनापार थाना क्षेत्र का रहने वाला है। मंगलवार को आरोपी की तबियत जेल में खराब हुई। हालत गंभीर होने पर जेल प्रशासन ने एक हेड वार्डेन और दो बंदी रक्षकों के साथ इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज कर भर्ती कराया, जहां इलाज चल रहा था। दोपहर को पुलिस को हैंडओवर कर दिया गया था। फरार कैदी एचआईवी और टीवी का मरीज है। ऐसे में कैदी को इलाज की जरूरत पड़ती रहती है।

फरार बंदी की तलाश में जुटी पुलिस
जिला अस्पताल से बंदी के फरार होने की सूचना पर मौके पर पहुंची बड़ी संख्या में फोर्स घटना की जांच करने में जुट गई है। हालांकि इस बारे में पुलिस और प्रशासन कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से इंकार कर रहा है। हालांकि कोतवाली पुलिस ने आरोपी के फरार होने की पुष्टि करते हुए बताया कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इससे लगभग दो माह पूर्व कोर्ट में पेशी पर आया एक बंदी फरार हो गया था। हालांकि मामले में लापरवाही बरतने वाले सुरक्षाकर्मियों को निलंबित भी किया गया था और अगले दिन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। साभार डीबी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने