जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) परीक्षा को जिले के कई मेधावियों ने किया उत्तीर्ण

जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) परीक्षा को जिले के कई मेधावियों ने किया उत्तीर्ण

जौनपुर। देश व प्रदेश की विभिन्न प्रतियोगिताओं ने अपना नाम दर्ज कराने वाला जौनपुर जिला यूजीसी नेट परीक्षा परिणाम में जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) परीक्षा में अग्रणी रहा।

जिले की एक बेटी ने शिक्षा के क्षेत्र में परचम लहराते हुए पूरे देश मे जनपद का नाम रोशन की है। शनिवार को आये परीक्षा परिणाम में दर्जनभर छात्रों ने परीक्षा पास की है।

इस परीक्षा में पूरे देश में सामान्य श्रेणी में 86 बच्चों ने इस स्तर की परीक्षा पास की है। इसमें शहर नगर के हुसेनाबाद मोहल्ले के निवासी एवं पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की असिस्टेन्ट प्रोफेसर डॉ जाह्नवी श्रीवास्तव की पुत्री प्रियंका श्रीवास्तव शामिल है। प्रियंका ने टीसीएस कम्पनी में सिस्टम इंजीनियर पद पर कार्य करते हुए पढ़ाई जारी रखा। जनपद के धरनीधरपुर मोहल्ले के निवासी उज्ज्वल कुमार पुत्र आदर्श कुमार ने सफलता पायी है। उज्ज्वल पीयू से मास्टर ऑफ आर्ट्स में गोल्ड मेरिट प्राप्त हैं। विभागाध्यक्ष डॉ मनोज मिश्रा ने बड़ी सफलता बताई है।

सुजानगंज क्षेत्र के पोखरा निवासी नीलेश शुक्ला पुत्र गंगा प्रसाद शुक्ला ने तीसरी बार प्रयास में यह परीक्षा निकाली है। गौरीशंकर संकृत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य जय प्रकाश तिवारी ने सम्मानित किया। सिकरारा क्षेत्र के टिकरी खुर्द निवासी विश्वराज सिंह पुत्र डॉ समर बहादुर सिंह ने जेआरएफ परीक्षा पास की है। विश्वराज मौजूदा समय में टीडी कालेज में भूगोल विभाग में शोधार्थी हैं। खुटहन क्षेत्र के बड़सरा गांव निवासी अंकुश गुप्ता पुत्र चन्द्रभान ने जेआरएफ की परीक्षा पास की है। बीएचयू से शोध कर रहे हैं।

सिंगरामऊ महाविद्यालय के 7 विद्यार्थी सफल

सिंगरामऊ। राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी- नेट/जेआरएफ ) में राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय के कुल 7 छात्रों ने सफलता हासिल की है। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ.सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि 5 नवम्बर को घोषित परीक्षा परिणाम में कालेज के एमएड से शिखा सिंह, प्रगति सिंह, पुनीत यादव, एवं सचिन कुमार ने यूजीसी नेट और हिन्दी की छात्रा अंजली मिश्रा, राजनीति विज्ञान के छात्र राहुल रजक तथा एमएड के ही अखिलेश कुमार ने नेट के साथ जेआरएफ की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.अरुण कुमार सिंह ने इस उपलब्धि के लिये सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी है। साभार एचटी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने